¡Sorpréndeme!

दबंगों ने 25 से ज्यादा झोपड़ियों में लगाई आग

2019-06-11 1,633 Dailymotion

कटिहार. बिहार के कटिहार जिले में दबंगों ने 25 से ज्यादा झोपड़ियों में आग लगी दी। जब महिलाओं ने आग लगाने से रोका तो दबंगों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित लोग जब शिकायत लेकर कदवा थाना पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें एससी/एसटी थाना जाने को कहा। पीड़ितों ने एससी/एसटी थाने में शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।





 



जमीन खाली करने से मना किया तो झोपड़ियों में लगा दी आग

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कदवा निवासी अशोक मेहता अपने 40 समर्थकों के साथ संझेली गांव पहुंचे। दबंगों ने लाल कार्ड धारक लोगों को जमीन खाली करने को कहा। विरोध करने पर दबंगों ने लोगों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। अशोक के समर्थकों ने वहां बने सभी झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया।