डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत मातृ एवं शिशु अस्पताल के एफबीएनसी वार्ड में घूंघट की आड़ में नवजात शिशु को छोड़ कर भागी मां को कोतवाली पुलिस ने अहमदाबाद से पकड़ लिया है. पुलिस के अनुसार 29 मई को एक महिला व उसके साथ लोग नवजात शिशु को बीमार होना बताकर मातृ एवं शिशु अस्पताल लेकर आए थे और उसे भर्ती करवाकर फरार हो गए थे. अस्पताल में लिखवाए पते के आधार पर पुलिस ने भंडारिया जाकर पड़ताल की तो पता गलत निकला. पुलिस ने उप नियंत्रक राजेश सरैया की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले की तह तक जाने के लिए जब अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन महिला घूंघट की आड़ में गुजरती नजर आई. काफी तलाश के बाद पुलिस ने उस महिला को अहमदाबाद से पकड़ा.