¡Sorpréndeme!

सुपर कुक दीपक गर्म तेल के अंदर अपने हाथों को डुबा के करते है फिश फ्राई

2019-06-11 908 Dailymotion

दिल्ली के गणेश रेस्तरां में दीपक एक आयरन मैन है जो फिश फ्राई बनाने के लिए गर्म तेल के अंदर अपने हाथों को डुबोता है। यह जगह 1960 के दशक में दीपक के दादाजी द्वारा शुरू की गई थी, जिन्होंने गर्म तेल में फिश फ्राई करने के लिए अपने हाथों का उपयोग करना शुरू किया था, जो तब दीपक के पिताजी द्वारा इसे आगे बढ़ाया किया गया था और अब एक पारिवारिक विरासत बन गई है।