¡Sorpréndeme!

दशमेश सेवा सोसायटी रोटी देने के साथ अब कराएगी मुफ्त गरीब लोगों का इलाज-Dashmesh Seva Society will now provide free treatment for poor people

2019-06-10 92 Dailymotion

हिमाचल प्रदेश के नाहन में दशमेश सेवा सोसायटी अब गरीब लोगों का मुफ्त इलाज भी करवाएगी. सोसायटी के अध्यक्ष सबरजीत सिंह ने कहा कि दशमेश रोटी बैंक के सफल प्रयास के बाद सोसायटी ने गरीबों के इलाज का फैसला लिया है. जिसमें प्रमुख रूप से आंख और कैंसर से पीड़ित लोगों का इलाज करवाया जाएगा. वहीं शिमला के सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि जनता की सेवा उनकी पहली प्राथमिकता है. इस मौके पर उन्हेंने दशमेश रोटी बैंक की काफी तारीफ की और गरीबों के बीच मुफ्त राशन बांटा.