¡Sorpréndeme!

शीतलता के लिए बागीचे में विराजे 'भगवान

2019-06-10 311 Dailymotion

मथुरा. उत्तर प्रदेश में गर्मी से पक्षु-पक्षी और इंसान परेशान हैं, ऐसे में भगवान के भक्त भी चिंतित हैं कि, उनके ईष्टदेव को गर्मी न लगे। ऐसा ही एक दृश्य उत्तर भारत के विशालतम वृंदावन स्थित रंगनाथ मंदिर में देखने को मिला। यहां भगवान को गर्मी से बचाने के लिए पांच दिवसीय बंसत उत्सव का आयोजन किया गया। फौव्वारे व हरे भरे बागीचे और खस की बनी टटिया के बीच बने मंडप में भगवान को विराजमान किया गया है। शीतलता देने वाले विशेष तरह के तत्वों से भगवान का श्रृंगार किया जा रहा है। इस दृश्य को देखकर भक्त निहाल हो उठे हैं।