¡Sorpréndeme!

शिमला में नहीं उठ रहा है कूड़ा, दो सालों में नहीं बनी बिजली

2019-06-08 584 Dailymotion

राजधानी शिमला नगर निगम की घर घर से सूखा और गीला कूड़ा अलग अलग एकत्र करने की योजना धूमिल होती नजर आ रही है. निगम अप्रैल माह से इस योजना को लागू कर रहा है, लेकिन जून माह के एक सप्ताह बाद भी योजना को सिरे नहीं चढ़ा पाया है. निगम की गीला और सूखा कूड़ा उठाने की योजना कुछेक वार्डों को छोड़कर ज्यादातर वार्डों में यह योजना शुरु ही नहीं हो पा रही है.