हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में श्री नैना देवी में होमगार्ड के एक जवान ने एक गरीब कन्या को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से पीटा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस धार्मिक स्थल पर भीख मांगने वाली एक बच्ची की बेहरमी से पिटाई का मामला तूल में आने के बाद आरोपी होमगार्ड जवान पर गाज गिर गई है. आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे ड्यूटी से हटा दिया गया है.