¡Sorpréndeme!

पुलिस थाने में मियां-बीवी का हाई वोल्टेज़ ड्रामा, देखें VIDEO

2019-06-08 405 Dailymotion

वीडियो पटना सिटी के महिला थाने ता है जहां एक महिला ने ईद के दिन पति पर सस्ते कपड़े दिलवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई. पत्नी ने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि शौहर ने ईद में 2000 रूपयों के कपड़े नहीं दिलवाए जबकि बच्चों को 20 हजार के कपड़े खरीद कर दिए. वहीं दूसरी ओर पति पुलिस से हाथ जोड़कर बेगम से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहा है और रमजान की कसमें खा रहा है. हालांकि पुलिस ने भी मामला दर्ज करने के बजाय दोनों की काउंसिलिंग कर मामले को रफा दफा करा दिया है. इधर शौहर किसी भी हाल में अपनी बेगम को अब साथ रखना नहीं चाहता है.