¡Sorpréndeme!

रेप के आरोपी MLA से साक्षी महाराजा के मिलने पर बोली पीड़िता-आज तक मुझसे मिलने कभी नहीं आए

2019-06-08 3,170 Dailymotion

victim statement bjp mp sakshi maharaj


उन्नाव। सीतापुर जेल में बंद रेप के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और बीजेपी सांसद साक्षी महाराज मुलाकत का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जेल में दोनों की मुलाकत के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा था। वहीं, अब रेप पीड़िता ने साक्षी महाराज पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, मुल्जिम मुल्जिम से मिलने जाते है। उन्हें अब भाजपा सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं है।