ICC objects to Army insignia on Dhoni's gloves धोनी के बलिदान बैज वाले ग्लव्स पहनने पर ICC को आपत्ति
2019-06-07 6 Dailymotion
ICC objects to Army insignia on Dhoni gloves: विश्व कप के पहले मैच में धोनी बलिदान बैज वाले कीपिंग ग्लव्स के साथ मैदान में उतरे, जिसके बाद धोनी की हरतरफ वाहवाही हुई. लेकिन आईसीसी ने धोनी के इन ग्लव्स पर से बलिदान बैज हटाने के लिए बीसीसीआई से कहा है.