चुनाव खत्म होते ही राम नाम की गूंज फिर शुरू हो गई है. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ अयोध्या में आज भगवान राम की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। कर्नाटक शैली में बनी भगवान राम की इस लकड़ी की प्रतिमा के अनावरण के साथ सीएम योगी महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में भी शामिल होंगे. कर्नाटक शैली में बनी 7 फीट की इस मूर्ति को अयोध्या शोध संस्थान के संग्रहालय में स्थापित करने के लिए कर्नाटक से लाया गया है। दरअसल, योगी सरकार ने अयोध्या में राम की 221 मीटर ऊंची प्रतिमा लगाने का ऐलान किया था. उससे पहले भगवान राम की लकड़ी की ये दुर्लभ प्रतिमा रामनगरी की शोभा बढ़ाने वाली है.