¡Sorpréndeme!

सूखे तालाब में बनाया गड्‌ढा

2019-06-06 276 Dailymotion

आशीष मिश्रा| जशपुरनगर. जिला मुख्यालय से 35 किमी दूर दुलदुला ब्लॉक के कोरना गांधीनगर गांव में प्यास बुझाने के लिए भी पानी नहीं है। एक सूखे तालाब में ग्रामीणों ने गड्ढा खोद रखा है, जहां एक घंटे में दो लीटर पानी जमीन से रिसकर जमा होता है। इसी से गांव के 46 परिवार की प्यास बुझ रही है। पानी की एक-एक बूंद कीमती है इसलिए गांव में नहाने व कपड़े धोने में इसका इस्तेमाल नहीं करते। ग्रामीण दिन हो या रात चौबीस घंटे इस गड्ढे के पास पानी के लिए जमा रहते हैं।