¡Sorpréndeme!

प्रतापगढ़: ईद मनाकर लौट रहे एक लाख के इनामी बदमाश तौकीर को STF ने किया ढेर

2019-06-06 1,120 Dailymotion

प्रतापगढ़ जिले में आतंक का पर्याय बन चुके कुख्यात अपराधी तौकीर को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया है. तौकीर के ऊपर एक लाख का इनाम घोषित था. तौकीर लूट, हत्या और रंगदारी के दर्जनों मामले में वॉन्टेड चल रहा था. वह जेल बंदी रक्षक, मार्बल व्यवसाई राजेश सिंह हत्याकांड, बंधन बैंक में लूट जैसी घटनाओं में भी शामिल था.

तौकीर के सक्रिय होने से जिले में अपराधिक वारदातों की बाढ़ सी आ गई थी. उसके मारे जाने के बाद शहर में खुशी का माहौल है और लोग एसटीएफ की तारीफ कर रहे हैं.