¡Sorpréndeme!

Gear up Exclusive: एक ऐसा सर्विस सेंटर जो आपके दरवाजे पर देगा दस्तक

2019-06-06 1 Dailymotion

अपनी विश्वसनीयता के लिए मशहूर टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपने 60 मिनट के एक्सप्रेस सर्विस की सेवा अब उन जगहों तक पहुंचाने के लिए कमर कस ली है जहां पर कंपनी की गाड़ियां तो हैं लेकिन वहां आसपास कोई डीलरशिप टोयोटा की नहीं है। देखें ये वीडियो कि एक ट्रक पर किस तरह से पूरा सर्विस सेंटर गांव-गांव तक पहुंचने को तैयार है। ये गियर अप का एक्सक्लूसिव वीडियो है जिसे हमने बेंगलुरुस्थित टोयोटा किलोस्कर मोटर प्लांट पर शूट किया।