bjp leader Jaya Prada comments on sp bsp alliance break up
बुआ-बबुआ के अलग होने पर बोली जयाप्रदा- अगर ये चुनाव से पहले होता तो...
रामपुर। बसपा-रालोद-सपा वाला महागठबंधन टूटने पर भाजपा नेता जया प्रदा (Jaya Prada) ने चुटकी ली है। उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था, लेकिन थोड़ा देर से हुआ। उन्होंने कहा कि अगर महागठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले टूटता और बहन जी यह निर्णय पहले लिया होता तो आज रामपुर में गणित अलग होता। जो बुआ-बबुआ का रिश्ता है वह तो टूट ही गया।