¡Sorpréndeme!

कानपुर: नवजात बच्चे के हाथ से हटाना था वीगो, नर्स ने काट दिया अंगूठा

2019-06-05 12 Dailymotion

Doctors accidentally cut off a newborn thumb

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक अस्पताल में नर्स की लापरवाही की वजह से नवजात बच्चे का अंगूठा कट गया। यही नहीं गलती को छिपाने के लिए उसके हाथ पर पट्टी बांध दी। हालत बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। जब पट्टी खुली तो बच्चे का हाथ देखकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने हंगाम के बाद नजीराबाद थाने में केस दर्ज करवाया है।