¡Sorpréndeme!

बराबंकी: जहरीली शराब कांड में पकड़ा गया इनामी आरोपी, पुलिस ने मुठभेड़ में मारी गोली

2019-06-05 1,051 Dailymotion

wanted criminal arrested by police for poisonous liquor

बाराबंकी। सीतापुर और बाराबंकी शराब कांड में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिराफ्तार एक आरोपी शानू कुरेशी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। पुलिस से हुई मुठभेड में आरोपी शानू कुरेशी के दाहिने पैर पर गोली लगी है। उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। शानू कुरेशी के साथ पुलिस ने विपिन अवस्थी को भी गिराफ्तार किया है। बता दें कि जहरीली शराब कांड ते चलते अब तक 26 मौत हो चुकी है और मामले में कुल 10 आरोपियों को गिराफ्तार किया जा चुका है।