लोकसभा चुनावों के दौरान तो पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई ही, लेकिन लग रहा है कि यह अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. इसका ताजा उदाहरण मंलगवार रात को ही देखने को मिल गया. कोलकाता के दमदम इलाके में एक टीएमसी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. टीएमसी नेता की पहचान निर्मल कुंडू के तौर पर हुई है. पुलिस के अनुसार कुछ बाइक सवार बदमाशों ने निर्मल को सिर पर करीब से गोली मारी. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया.