¡Sorpréndeme!

Podcast: राजनीति के खेल में फिर कच्चे खिलाड़ी साबित हुए अखिलेश, मायावती ने महागठबंधन तोड़ा

2019-06-04 179 Dailymotion

यूपी की सियासत में 22 साल बाद सबसे बड़ा बदलाव आया था. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने महागठबंधन का झंडा बुलंद किया था. लेकिन लोकसभा चुनाव में सारे समीकरण ऐसे ध्वस्त हुए कि न तो बीएसपी की सोशल इंजीनियरिंग चली और न ही समाजवादी पार्टी का मुस्लिम-यादव समीकरण. ऐसे में मायावती ने महागठबंधन को अलविदा करने का ऐलान कर दिया. मायावती ने कहा कि जो अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल को चुनाव नहीं जिता सके वो बीएसपी को क्या जिताएंगे. सवालों में अब मायावती की दलीलें हैं लेकिन सच क्या है इस ऐलान का? आइए सुनते हैं पॉडकास्ट.