¡Sorpréndeme!

पुलिस की मौजूदगी में महिला ने लगा ली खुद को आग, बचाते-बचाते जल गई सिपाही की वर्दी, पति के हाथ

2019-06-04 463 Dailymotion

kannauj woman sets herself on fire after fight

पुलिस की मौजूदगी में महिला ने लगा ली खुद को आग, बचाते-बचाते जल गई सिपाही की वर्दी, पति के हाथ
कन्नौज। यूपी के कन्नौज के एक गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब मामूली विवाद की सूचना पर पहुंची यूपी 100 पुलिस की मौजूदगी में महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। आग बुझाने के प्रयास में पति व यूपी 100 पर तैनात होमगार्ड झुलस गए। एक सिपाही की वर्दी जल गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।