मारपीट का ये वीडियो ठाणे मुंबई से सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि कुछ यवक टिक टॉक ऐप पर कुछ वीडियो देख रहे थे. इस पर एक अन्य युवक उन्हें देख कर हंस पड़ा जिस पर टिकटॉक इस्तेमाल कर रहे लड़के भड़क गए और उस पर हमला कर दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे ये युवके छोटी सी बीत पर मारपीट पर उतर गए.