¡Sorpréndeme!

राजस्थान में फिर अलवर जैसी घटना, मंदिर जाती महिला से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया

2019-06-04 13,463 Dailymotion

physically attacked on pali woman after alwar case

राजस्थान में फिर अलवर जैसी घटना, मंदिर जाती महिला से गैंगरेप, वीडियो भी बनाया
पाली। राजस्थान फिर शर्मसार हुआ है। अलवर गैंगरेप जैसा कांड दोहराया गया है। इस बार का मामला पाली के औधोगिक थाना इलाके का है। यहां मंदिर जाती एक महिला के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। मामला सप्ताहभर पुराना है, मगर एक दिन पहले ही उजागर हुआ है। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी ​कर लिया है।