¡Sorpréndeme!

नूंह नगरपालिका को मिला कार्यवाहक प्रधान, वाइस चेयरमैन सद्दाम ने ईद से पहले बांटी मिठाई

2019-06-03 61 Dailymotion

सप्ताह भर राजनीतिक उठापटक के बाद नूंह नगरपालिका को सोमवार को कार्यवाहक प्रधान मिल गया. नूंह नगरपालिका के वाइस चेयरमैन सद्दाम हुसैन ने कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर कामकाज संभाल लिया. कामकाज संभालते ही उन्होंने मिठाई बांटकर ख़ुशी मनाई. सद्दाम हुसैन को ईद की ख़ुशी के अवसर पर यह अवसर मिला है. सद्दाम हुसैन के समर्थक इससे बहुत खुश हैं. सद्दाम हुसैन वार्ड नंबर दो से पार्षद हैं और निलंबित चेयरपर्सन सीमा सिंगला गुट के ही माने जाते हैं.