¡Sorpréndeme!

कबीर शर्मा बनकर की शादी, दुल्हन को फिर पता चला कि पति है 3 बच्चों का बाप इमरान खान

2019-06-03 162 Dailymotion

rajasthan/sikar-bride-shocked-to-know-the-reality-of-groom-after-3-months-of-marriage

सीकर। राजस्थान के सीकर में अनूठा मामला सामने आया है। जहां तीन बच्चों के पिता ने एक युवती से धोखे से शादी कर ली। शादी के करीब 3 महीने के बाद युवती के सामने असलीयत आई, जिससे युवती और उसके माता-पिता सदमे में हैं।

दूल्हे ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया सीकर शहर में हुई इस शादी में तीन बच्चों के पिता ने अपना नाम बदलकर एक युवती से शादी रचाई। यही नहीं वह फर्जी बारात और नकली माता-पिता और परिजन भी लेकर आया। बता दें कि शादी के करीब 3 महीने बाद युवती के परिजनों को इस धोखाधड़ी का पता चला है। जानकारी के अनुसार सीकर में 3 महीने पहले एक युवती की शादी हुई थी। शादी करने वाले दूल्हे ने पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और खुद को जयपुर का रहने वाला कबीर शर्मा बताया। युवती ने भी उसको कबीर शर्मा समझकर उससे शादी के लिए हामी भर दी।