¡Sorpréndeme!

राजस्थान का मर्द हरीश कुमार था डांस की दुनिया की मल्लिका Queen Harish, देखें वीडियो

2019-06-03 58 Dailymotion

jodhpur/queen-harish-biography-family-and-dance-journey

जोधपुर। राजस्थान ने वो मशहूर डांसर खो दिया, जो लड़की बनकर डांस करता था और दुनियाभर में नाम कमाया था। जापान-कोरिया समेत करीब 40 देश इस डांसर की दीवाने थे। बॉलीवुड को भी इसका डांस काफी रास आता था।

हरीश समेत चार की मौत हम बात कर रहे हैं लोक कलाकार हरीश कुमार उर्फ क्वीन हरीश की ( Queen Harish Biography in Hindi) । खास बात यह है कि हरीश कुमार लड़का होने के बावजूद हमेशा लड़की के रूप में नृत्य करता था। अपनी इसी कला के दम पर हरीश फेमस हुआ, मगर 2 जून की सुबह राजस्थान के जोधपुर जिले के बिलाड़ा थाना इलाके में कार के खड़े ट्रक से टकराने पर हरीश समेत चार लोगों की मौत हो गई।