¡Sorpréndeme!

Podcast: जय श्रीराम के नारे से ‘दीदी’ के परहेज की कहीं ये तो नहीं बड़ी वजह?

2019-06-03 135 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम का नारा लगाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाराज़ होने वाला वीडियो वायरल हो चुका है. वो भीड़ पर भड़क रही हैं और नारा लगाने वालों को धमका रही हैं. साथ ही वो बीजेपी पर जय श्रीराम के नारे को राजनीतिक स्लोगन बनाने का आरोप भी लगा रही हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना में बीजेपी के दफ्तर का ताला तोड़ा और बीजेपी दफ्तर को टीएमसी के रंग से रंग दिया. आखिर ममता बनर्जी अब कौन से चुनाव मोड में हैं? ममता बनर्जी को जय श्रीराम के नारे से इतना परहेज क्यों है? आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट.