पश्चिम बंगाल में जय श्रीराम का नारा लगाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नाराज़ होने वाला वीडियो वायरल हो चुका है. वो भीड़ पर भड़क रही हैं और नारा लगाने वालों को धमका रही हैं. साथ ही वो बीजेपी पर जय श्रीराम के नारे को राजनीतिक स्लोगन बनाने का आरोप भी लगा रही हैं. इसके अलावा ममता बनर्जी ने उत्तर 24 परगना में बीजेपी के दफ्तर का ताला तोड़ा और बीजेपी दफ्तर को टीएमसी के रंग से रंग दिया. आखिर ममता बनर्जी अब कौन से चुनाव मोड में हैं? ममता बनर्जी को जय श्रीराम के नारे से इतना परहेज क्यों है? आइए सुनते हैं ये पॉडकास्ट.