¡Sorpréndeme!

जन्मदिन पर हुआ शहीद का अंतिम संस्कार, एक साल के भतीजे ने दी मुखाग्नि

2019-06-03 1 Dailymotion

funeral of martyr amit chaturvedi on his birthday

आगरा। अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद सैनिक अमित चतुर्वेदी का पार्थिव शरीर तिरंगा में लिपटा हुआ गांव पहुंचा। अमित का आज यानी 3 जून को जन्मदिन था, लेकिन देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमित का आज अंतिम संस्कार किया गया। एक साल के भतीजे ने शहीद को मुखाग्नि दी। शहीद के बलिदान को सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमन किया। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान कर देने वाले वीर सपूत अमित चतुर्वेदी को हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए शहीद के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।