¡Sorpréndeme!

गांव पहुंचा आगरा जिले के शहीद का शव, सांसद ने दी श्रद्धांजलि

2019-06-03 504 Dailymotion

अरुणाचल प्रदेश में उग्रवादियों से लोहा लेते वक्त शहीद हुए आगरा के लाल का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव पहुंच गया है. थाना कागारौल क्षेत्र के बीसलपुर गांव के रहने वाले अमित चतुर्वेदी 17 पैरा फील्ड रेजीमेंट में तैनात थे. अमित की उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई और उन्होंने बहादुरी दिखाते हुए उग्रवादियों से मोर्चा लिया, लेकिन उग्रवादियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में अमित चतुर्वेदी शहीद हो गए. अमित चतुर्वेदी का पार्थिव शरीर जैसे ही गांव में पहुंचा वैसे ही पूरे के लोग गमगीन हो गए. अमित को श्रद्धांजलि देने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे. फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर समेत कई नेता और अधिकारियों ने अमित चतुर्वेदी को श्रद्धांजलि दी.