हम तो राम, सीता अली और बजरंगबली का भी आदर करते हैं: आजम खान
2019-06-03 686 Dailymotion
ममता बनर्जी के जय श्री राम बोलने वाले को जेल भेजने के बयान पर सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के सांसद आज़म खान ने कहा कि, “इसका जवाब तो वही देंगी. हम तो राम का भी एतराम करते हैं सीता जी का भी करते हैं. हम तो सब का आदर करते हैं."