दरअसल, एक महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस लाइन में सुसाइड कर ली थी. ऐसे में पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल लाया गया था. रात में डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करने की बात कही गई. जानकारी के मुताबिक, जिलाधिकारी के आदेश के बाद डॉक्टरों ने मृत महिला पुलिसकर्मी का पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया था. इसके बाद डॉक्टर और पुलिसकर्मी के बीच पोस्टमार्टम हाउस के पास विवाद हो गया. उसके बाद जब डॉक्टर सदर अस्पताल में आकर बैठ गए तो पुलिसकर्मी ने डॉक्टर को पिटाई कर दी, जिसके वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.