¡Sorpréndeme!

8 देशों में 8 हजार किलोमीटर का साइकिल से सफर, देखें VIDEO

2019-06-01 124 Dailymotion

पर्यावरण व स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए एक विदेशी प्रेमी जोड़ा इन दिनों लंबे साइकिल के सफर पर निकला है जिसका आज भरतपुर पहुंचने पर विश्व विख्यात केवलादेव घना पक्षी विहार के बहार भरतपुर साइकिल क्लब के पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया. नीदरलैंड की रहने वाली प्राऊकर और इंग्लैंड के रहने वाले केरन आगरा से साइकिल से आज भरतपुर पहुंचे. ये विदेशी प्रेमी जोड़ा 8 देशों में जाकर 8 हजार किलोमीटर का साइकिल से सफर तय करेंगे. ये लोगों को पर्यावरण बचाने व साइकिल चलाकर स्वास्थ्य बचाने के प्रति जागरुक करने का काम कर रहे हैं. विदेशी प्रेमी जोड़े ने साइकिल का यह सफर वियतनाम से शुरू किया है और लंदन जाकर इसका समापन होगा.