¡Sorpréndeme!

प्रधानमंत्री के समर्थक ने बनाई देसी फ्रिज

2019-06-01 192 Dailymotion

आगरा. मोदी है तो मुमकिन है...यह स्लोगन लोकसभा चुनाव में हिट रहा। नतीजन, भाजपा प्रचंड जीत के साथ केंद्र की सत्ता में आसीन हुई है। लेकिन, अब यह स्लोगन आगरा के घड़े यानि मटकों पर नजर आने लगा है। जिसकी खूब बिक्री हो रही है। गर्मी में प्यास बुझाने के लिए लोग मोदी है तो मुमकिन ब्रांड वाले मटके से पानी पीकर ठंडक का एहसास कर रहे हैं।