¡Sorpréndeme!

मोदी कैबिनेट: जिस मंत्री के शपथ ग्रहण पर बजी थीं सबसे ज्यादा तालियां, उन्हें मिला ये मंत्रालय

2019-05-31 2,023 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में सबके मंत्रालय बंट चुके हैं. इनमें 'ओडिशा के मोदी' नाम से मशहूर प्रताप चंद्र सारंगी को कौन से मंत्रालय में कौन सा काम मिलेगा, सबको यह जानने की उत्सुकता थी. यह उत्सुकता तब और बढ़ गई थी जब राष्ट्रपति भवन में मौजूद आठ हज़ार लोगों ने 64 साल के इस बुज़ुर्ग का ज़ोरदार तरीके से अभिवादन किया. असल में पीएम मोदी के बाद जिस मंत्री के शपथ के दौरान सबसे ज्यादा तालियां बजीं, उनमें प्रताप चंद्र सारंगी सबसे ऊपर हैं.