¡Sorpréndeme!

यहां गंगा के पवित्र पानी से वजू करते हैं मुस्लिम भाई, नमाज से पहले घाट पर आते हैं सैकड़ों रोजेदार

2019-05-31 27 Dailymotion

Before namaz muslim brothers come to ganga river

फर्रुखाबाद। रमजान के महीने में यूपी के फर्रुखाबाद में रोजेदार गंगाजल से वजू कर पांच वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं। गंगा घाटों पर जहां सत्यनारायण की कथा के बोल गूंजते हैं वहीं कुरान की आयतों की तिलावत भी सुनाई देती है। घाटों पर जब यह दृश्य देखते हैं तो गंगा की यह आत्म कथा भी सुनाई देने लगती हैं- कोई वजू करे मेरे जल से, कोई मूरत को नहलाये। मानों तो मैं गंगा मां हूं, न मानों तो बहता पानी।