बताते चलें कि गिरिराज सिंह का ननिहाल और बुआ का घर भी बेगूसराय जिले में ही है. जानकारी के मुताबिक, गिरिराज सिंह का बचपन बेगूसराय में ही गुजरा है. साथ ही उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं पर हुई है. आज जब गिरिराज सिंह अपने राजनीतिक सफर के शिखर पर हैं तो उनके ननिहाल में होली और दिवाली मनाना भी लाजमी है.