¡Sorpréndeme!

शपथ लेते ही गिरिराज सिंह के ननिहाल और बुआ घर में एक साथ मनाई गई होली- दिवाली

2019-05-31 476 Dailymotion

बताते चलें कि गिरिराज सिंह का ननिहाल और बुआ का घर भी बेगूसराय जिले में ही है. जानकारी के मुताबिक, गिरिराज सिंह का बचपन बेगूसराय में ही गुजरा है. साथ ही उनकी प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं पर हुई है. आज जब गिरिराज सिंह अपने राजनीतिक सफर के शिखर पर हैं तो उनके ननिहाल में होली और दिवाली मनाना भी लाजमी है.