¡Sorpréndeme!

... इसलिए बाल ठाकरे मुझे नितिन ‘रोडकरी’ कहते थे: नितिन गडकरी

2019-05-30 333 Dailymotion

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक बार बताया था कि शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे उन्हें नितिन ‘रोडकरी’ कहा करते थे. एक टीवी कार्यक्रम के दौरान नितिन गडकरी ने ये बातें कहीं थीं. इस कार्यक्रम में जब नितिन गडकरी से पूछा गया था कि सड़कें बनाने के लिए वे इतना जुनून कहां से लाते हैं, तो इसके जवाब में गडकरी ने कहा था कि मैं कोई इंजीनियर नहीं हूं, ना ही मैंने सिविल इंजीनियरिंग में कोई विशेषज्ञता ली है.