¡Sorpréndeme!

स्मार्टफोन जैसा स्टाइलिश और बेहद पावरफुल है पेबल का ACE पावरबैंक

2019-05-30 423 Dailymotion

गैजेट डेस्क. उभरते लाइफस्टाइल एक्सेसरीज ब्रांड पेबल ने बेहद एडवान्स्ड ​अल्ट्रा स्लिम पावर बैंक ACE 10000mAh लॉन्च किया है। ऐस में बिल्ट इन माइक्रो यूएसबी केबल और दोनों तरफ बिल्ट इन टाइप सी केबल दिया गया है। इसके कारण आपको एक्स्ट्रा केबल कैरी नहीं करना पड़ेगा। साथ ही इसमें टाइप सी इनपुट पोर्ट भी है, जो डिवाइस को दोगुनी तेजी से रिचार्ज करता है।