¡Sorpréndeme!

युवक से मारपीट कर फायर करके भागे बदमाश

2019-05-30 175 Dailymotion

इंदौर. तिलक नगर क्षेत्र में बुधवार रात घर के बाहर शाेर मचा रहे बदमाशाें काे समझाने गए एक युवक पर लात-घूंसे बरसाए गए। मामूली विवाद देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि बदमाशों ने युवक पर फायर कर दिया। युवक यदि हटता नहीं तो उसकी जान भी जा सकती थी। पुलिस ने देर रात एक बादमाश को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गइ है।