¡Sorpréndeme!

61 दिन बाद जिंदा घर लौटी बेटी

2019-05-30 152 Dailymotion

अमेठी. दो माह पहले अमेठी के एक परिवार ने लावारिस हालत में मिली सिर कटी लाश को अपनी बेटी मानकर अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन, अंतिम संस्कार के 61 दिनों बाद वह बेटी घर लौट आई। जिंदा बेटी को देखकर परिवार में खुशी का माहौल है। हालांकि, इस पूरे मामले ने पुलिस की उलझन बढ़ा दी। बड़ा सवाल यह है कि फिर वह सिर कटी लाश किसकी थी?