राजस्थान के जोधपुर में बजरी के अवैध खनन को रोकने पहुंची पुलिस बदमाशों के ही जाल में फंस गई. जोधपुर के पुलिस कमिश्नर की अगवाई में पुलिस की कई टीमों को अवैध खनन में जुटे ट्रकों को रोकने के लिए लगाया गया जिनका प्लैन ये था कि पुलिस बदमाशों को रंगे हाथों पकड़ेगी. कई इलाक़ों में पुलिस की गाड़ियां ट्रकों के पीछे लग गईं. बदमाशों की तैयारी देख कर ऐसा लगा जैसे वो पुलिस के हर कदम से वाकिफ थे क्योंकि वो उन्हें कई जगह रोकने और अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे. कुछ दूर आगे जाने के बाद पुलिसवालों ने ट्रक को अपने जाल में फंसा लिया और ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया.