¡Sorpréndeme!

VIDEO: अचानक भड़की आग, जलकर खाक हुआ मकान

2019-05-30 46 Dailymotion

ललितपुर जिले के कस्बा महरौनी में एक मकान में अचानक आग लग गई. इस घटना के चलते जहां मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया है, वहीं मकान मालिक को लाखों रुपये का नुकसान भी हुआ है. मकान में आग किस वजह से लगी ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. बताया गया है कि महरौनी निवासी पप्पू चढ़ार के मकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे मकान को अपनी आगोश में ले लिया. मोहल्ले वासियों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को भी दी, लेकिन फायर बिग्रेड की टीम देर से पहुंची. सूचना मिलने के बाद पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है.