¡Sorpréndeme!

प्रचंड जीत के बाद TIME भी हुई मोदी की फैन, लिखा- आपने जो किया, वो दशकों में नहीं हुआ

2019-05-29 169 Dailymotion

लोकसभा चुनाव 2019 में नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रचंड जीत के बाद अमेरिका की प्रतिष्ठित मैगज़ीन 'टाइम' (TIME) ने अपने सुर बदल लिए हैं. टाइम ने अब मोदी की तारीफों के कसीदें पढ़े हैं. मैग्ज़ीन ने अपने हालिया एडिशन में नरेंद्र मोदी पर एक लंबा चौड़ा आर्टिकल लिखा है. इसमें मोदी की तारीफ करते हुए लिखा गया है कि आपने भारत को एकजुट किया. देश में जाति और धर्म की खाई कम कर दी. 'टाइम' ने लिखा- 'पीएम नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश को संगठित किया है, वह कोई और पीएम दशकों में नहीं कर सका है.'