सुजुकी की नई बाइक जिक्सर एसएफ250 (Gixxer SF250) उनके लिए है जिन्हें स्पीड भी चाहिए और कम कीमत के साथ बेहतर माइलेज भी चाहिए. Gixxer SF250 को यूरोपियन डिजाइन थीम पर बनाया गया है, लेकिन भारतीय खरीदारों को ध्यान में रखकर. क्योंकि यहां के लोग कुछ नया चाहते हैं वो भी वाजिब कीमत में. इसी वजह से कंपनी ने इसकी एक्स- शोरूम कीमत 1.70 लाख रुपये रखी है.