¡Sorpréndeme!

हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा, कहा- कांग्रेस खुद ही लड़ कर गिर रही है-Hanuman Beniwal targeted the Congress, said: Congress is fighting itself by fighting

2019-05-29 3,389 Dailymotion

हनुमान बेनीवाल आज जयपुर बीजेपी मुख्यालय में संगठन महामंत्री से मुलाकात करने के लिए पहुंचे. प्रदेश में कांग्रेस पर चल रही उठापटक के बीच नागौर के नवनिर्वाचित सांसद और एनडीए में शामिल हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 'कांग्रेस बिखराव के कगार पर है और प्रदेश सरकार 99 के वेंटीलेटर पर थी, जिसके चलते वो प्रदेश पर ज्यादा दिन राज नही कर पांएगी'.