¡Sorpréndeme!

कॉमस्कोर मोबाइल रिपोर्ट: NEWS18 हिन्दी टॉप 3 में, हिंदुस्तान, भास्कर, NBT और NDTV को पीछे छोड़ा

2019-05-29 198 Dailymotion

Network18 ने अप्रैल, 2019 में यूजर्स की संख्या में बड़ी छलांग लगाई है. कॉमस्कोर मोबाइल रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल 2019 में नेटवर्क18 की सभी वेबसाइट्स के कुल यूजर्स की संख्या मार्च के मुकाबले 33 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 154.19 मिलियन (15.41 करोड़) पहुंच गई है. वहीं, News18 हिंदी ने तीन पायदान की छलांग लगाते हुए लाइवहिंदुस्तान, भास्कर और नवभारत टाइम्स को पीछे छोड़ दिया है.