¡Sorpréndeme!

बाराबंकी जहरीली शराब कांड: अब तक 16 लोगों की मौत, 40 गंभीर

2019-05-29 1,059 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 40 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि एडीजी राजीव कृष्णा का कहना है कि जहरीली शराब से 10 लोगों की ही मौत हुई है. वहीं रामनगर थाने में शराब माफिया दानवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. एफआईआर में दानवीर के दो साथी पवन और मनोज जायसवाल भी नामजद किए गए हैं. मामले में अभी तक पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. इधर, राज्य सरकार ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख मुआवजे की भी घोषणा की है.