¡Sorpréndeme!

महिला के अंतर्धान होने के दावे के बाद चढ़ रहा चढ़ावा, पुलिस तलाश में जुटी

2019-05-28 1 Dailymotion

बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे के रतनपुरा गांव में अपने कमरे से एक महिला गायब हो गई. परिजनों और आसपास के लोगों ने यह दावा किया कि महिला अंतर्धान हो गई. बाद में उस जगह थोड़ा सा राख का ढेर और त्रिशूल मिला. यह भी बताया जा रहा है महिला के गले जो चेन थी वो त्रिशूल पर है. इस अफवाह के बाद वहां अब तक हजारों लोग पहुंचकर धोक लगा रहे हैं और पूजा-अर्चना की जा रही है. हजारों रुपए का चढ़ावा चढ़ रहा है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.