¡Sorpréndeme!

मेडिकल छात्रा पायल तड़वी के पति ने जताई हत्‍या की आशंका, न्‍याय की लगाई गुहार

2019-05-28 250 Dailymotion

मुंबई में तीन सीनियर डॉक्‍टरों की प्रताड़ना के बाद आत्‍महत्‍या करने वाली मेडिकल छात्रा पायल तड़वी के पति ने हत्‍या की आशंका जताई है. तड़वी के पति डॉक्‍टर सलमान ने कहा कि वह सरकार से हस्‍तक्षेप करने की मांग करते हैं. पुलिस इस मामले में कोई कदम नहीं उठा रही है. सलमान ने आगे कहा कि हो सकता है पायल को तीन महिला डॉक्‍टरों ने ही मौत के घाट उतारा हो.