¡Sorpréndeme!

सूरत: जीत के जश्न में 'मोदी आइस क्रीम', देखें VIDEO

2019-05-28 1 Dailymotion

गुजरात के सूरत में आइस क्रीम की एक दुकान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शक्ल जैसी आइस क्रीम बेची जा रही है. दुकान के मालिक का दावा है कि उन्होंने लोक सभा चुनाव में BJP की बम्पर जीत पर PM को बधाई देने के लिए ये आइस क्रीम बनाई जिसकी वहां आने वाले लोगों में खासी डिमांड देखी गई. हू-ब-हू प्रधानमंत्री की शक्ल वाली आइस क्रीम के साथ वहां पहुंचे कुछ लोगों ने फोटो भी खिंचवाई. इतना ही नहीं आइस क्रीम खाने से पहले लोग उसके साथ सेल्फ़ी लेना भी नहीं भूले. इस आइस क्रीम को 'मोदी सीताफल आइस क्रीम' नाम दिया गया और बताया गया कि PM की शक्ल वाली एक आइस क्रीम बनाने में खासी मेहनत लगी.