महाराष्ट्र के पालघर के बोइसर में एक फर्नीचर शोरूम में भयानक आग लग गई. जिसकी चपेट में आने से पूरा शोरूम जलकर राख हो गया. आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिली है. इसके साथ ही आग लगने की वजह का भी पता नहीं चल पाया है. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.